प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयाग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा का स्वागत किया। सदस्यों ने उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और यह विश्वास दिलाया कि नगर निगम से संबंधित सभी कार्यों व आयोजनों में व्यापार मंडल पूर्ण समर्थन और सहयोग देगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राणा चावला, गेस्ट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष गुफरान अहमद, विद्यासागर केसरी, जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन, महासचिव पल्लवी अरोड़ा, हिना खान, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं मीरापुर पार्षद साहिल अरोड़ा, महामंत्री शुभम केसरवानी, अकरम शगुन, मो. महमूद अहमद ख़ान, प्रदीप सचदेवा, संदीप गुलाटी, जिया उबेद ख़ान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...