मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। नगर आयुक्त के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद कटरा थाना के धनौर गांव के वेद प्रकाश ने दाखिल किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी कम समय देकर दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनका सामान सहित उठाकर ले जाया गया। काफी आरजू-मिन्नतें कर लोगों ने मोहलत मांगी, जिसे अनसुना कर दिया गया। बल प्रयोग कर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। लोगों के साथ मारपीट की गई। उन्हें बेघर कर दिया गया। लोगों की परेशानी से आहत होकर उन्होंने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट ने इसे सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 19 दिसंबर की तिथि तय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...