सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन डे ने डीसी कंचन सिंह को आवेदन सौंपा है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि डेली मार्केट में कुल 42 दुकानों का निर्माण कराया है। दुकानों का आवंटन के लिए आवेदन के साथ कई दस्तावेज एवं सुरक्षित जमा राशि लिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि चयन प्रक्रिया को लंबित रखने से 42लाभुकों को रोजगार का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही नप कार्यालय को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से लाभुकों का चयन शीघ्र कर लाभुकों को दुकान उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...