चम्पावत, जुलाई 7 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे नगरूघाट के मुख्य पुजारी गंगा दत्त पांडेय (66) का निधन हो गया है। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रकाश पांडेय, शंकर, सुनील और गौरव ने दी। गंगा दत्त नागार्जुन मंदिर और नगरूघाट मेला समिति के संरक्षक और मुख्य पुजारी थे। निधन पर प्रेम सिंह, मुकेश पांडेय, मोहन पांडेय, जगदीश कलौनी, कमल बोहरा, डॉ.सतीश पांडेय, पीतांबर पांडेय, हरीश पांडेय, त्रिलोक सिंह धौनी, दिनेश शास्त्री, दीनानाथ पांडेय, खष्टी बल्लभ, चंद्रकांत तिवारी आदि ने शोक जताया। इधर लोहाघाट नगर के सब्जी व्यापारी जमुना प्रसाद सक्सेना (70) का सोमवार को निधन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...