छपरा, अप्रैल 29 -- स्वच्छता से लेकर लंबित मामलों तक की समीक्षा नगरा,एक संवाददाता।वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने नगरा थाना का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी व मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई,अभिलेखों के संधारण, मालखाना व्यवस्था,लंबित कांडों की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की।एसएसपी ने थाने में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को "सिटीजन सेंट्रिक पुलिसिंग"अपनाने और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सजगता व तत्परता बनाए रखने का निर्देश दिया।उन्होंने आवेदन पंजी,आगंतुक पंजी,महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर की भी बारीकी से निरीक्षण किया।थाना निरीक्षण के क्रम में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन को जनत...