गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। कविनगर व सिटी जोन के रैन बसेरों का नगरायुक्त ने निरीक्षण किया। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आश्रय स्थलों में प्रतिदिन सफाई व फॉगिंग कराने, बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और प्रचार-प्रसार के लिए प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ठंड बढ़ने पर 22 आश्रय स्थलों के साथ अलाव की व्यवस्था भी की गई है। नगर आयुक्त ने कहा कि निराश्रित सरलता से रैन बसेरों में प्रवेश कर सकते हैं। सुरक्षा गार्ड, रसोई सामग्री, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये आश्रय स्थल निराश्रितों को राहत दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...