सहारनपुर, जनवरी 4 -- 01 जनवरी को बोले सहारनपुर के अंतर्गत स्मार्ट सिटी के रैन बसेरों में इंतजात नाकाफी, बेड की कमी बनी समस्या शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। शनिवार को खबर का असर हुआ। नगरायुक्त ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और रैन बसेरों की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कड़कड़ाती सर्दी में रात दस बजे के बाद नगर निगम द्वारा संचालित शहर के सभी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। जनमंच परिसर स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरे में तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली लेकिन स्टेशन के बाहर अस्थायी रैन बसेरे में व्यवस्थाएं ठीक न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और रैन बसेरे की व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अस्थायी रैन बसेरे में ...