सहारनपुर, मई 17 -- सहारनपुर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाईटी के प्रतिनिधी मंड़ल ने नगर आयुक्त शिपू गिरी से मुलाकात कर उन्हें नगर की प्रमुख़ समस्याओं से अवगत कराकर शीघ्र समाधान की मांग की है। शुक्रवार को सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाईटी के संस्थापक केएल अरोडा ने संगठ़न के सदस्यों का नगर आयुक्त शिपू गिरी से परिचय कराते हुए नगर के पार्कों की देख़रेख़ व उन्हें गोद लेने की मांग की। नगर निगम समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष आरके जैन ने कहा कि संस्था हमेशा नगरवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाती रही हैं। संस्था ने नगर आयुक्त से आवारा श्वान के वैक्सिनेशन, अवैध अतिक्रमण हटाने, हाउस टैक्स नाम परिवर्तन प्रक्रिया को सरल बनाने आदि की मांग की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सीएम एंडले, बलराम अहलूवालिया, कंवरपाल सिंह, आरके जैन, सुरेंद्र शर्मा, अनिल तलूजा, सुरेंद्रपाल...