लखनऊ, नवम्बर 15 -- नगराम हिन्दुस्तान संवाददाता। हरदोइया के चोरहापुर मार्ग के पास ग्रामीणों ने खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में राजकीय सारस पक्षी को घायल अवस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर नगराम पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घायल सारस को पशु चिकित्सालय ले गई, जहां इलाज के दौरान सारस पक्षी की मौत हो गई। वन विभाग टीम ने सारस पक्षी को दफन कर दिया। ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर सारस पक्षी को घायल अवस्था में पड़ा देखा। सूचना पाकर मौके पर हरदोइया चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पाल, वन दरोगा नलनीश मिश्रा और वन कर्मी राम नाथ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घायल सारस पक्षी को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय नगराम ले जाया गया। मोहनलालगंज वन डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि सारस धान के खेतों में घायल अवस्था में पड़ा मिला था। संभावता किसी कटीले...