रुद्रप्रयाग, सितम्बर 11 -- नगर पालिका रुद्रप्रयाग को नया स्काईलिफ्टर वाहन मिल गया है। कलक्ट्रेट परिसर में वाहन का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रतीक जैन एवं नगरपालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्काईलिफ्टर वाहन नगरपालिका के कार्यों को और अधिक सुगम एवं प्रभावी बनाएगा। विशेषकर सफाई, विद्युत मरम्मत, ऊंचाई पर रखरखाव कार्य, होर्डिंग्स एवं सजावट संबंधी कार्यों में इस वाहन का उपयोग शहर की व्यवस्था सुधारने में बेहतर साबित होगा। नगरपालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि नगरपालिका रुद्रप्रयाग को इस आधुनिक वाहन की उपलब्धता से शहर के विकास कार्यों में तेजी आएगी। नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा वाहन के क्रय के लिए कुछ धनराशि आवंटित करने लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस म...