अल्मोड़ा, जुलाई 21 -- भैंसियाछाना ब्लॉक के नगरखान में सिडबी देहरादून के सहयोग से सारथी फाउंडेशन की ओर से हुए 35 दिवसीय बांस रिगाल प्रशिक्षण का समापन हुआ। यहां अम्बुज तिवारी जी, गणेश ढौंडियाल, महिपाल प्रसाद, अनामिका, आशा भारती, दीपा भंडारी, नवीन डालाकोटी, सारथी फाउंडेशन के डायरेक्टर दिनेश राज, नितिन भारती, यशांक राज, इंदु आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...