बोकारो, सितम्बर 22 -- चास प्रतिनिधि। चास तारा नगर स्थित इंडियन पीपुल्स पार्टी कार्यालय में रविवार को सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें नगर, जिला व प्रखंड कमेटी कार्यो पर समीक्षा करते हुए कमेटी मजबूती पर चर्चा हुई। निगम, प्रखंड क्षेत्र संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर आमजनों के साथ मिलकर आंदोलन पर उतरने की बात कही। अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कुमार कर्ण ने कहा कि चास अंचलाधिकारी के मनमानी को लेकर पार्टी की ओर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र से भारी संख्या में विभिन्न परेशानियों को लेकर लोग अंचल कार्यालय पहुंचते है, लेकिन नये सीओ आमजनों के विभिन्न समस्याओं को सुनने के बजाय आवेदन प्रक्रिया से आवेदन देने की बात कहते है। जिसको लेकर आमजनों में भारी आक्रोश है। लोग अंचल सीओ के गलत कार्यशैली को लेकर आंदोलन पर उतरने की तै...