औरंगाबाद, फरवरी 17 -- दाउदनग, संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 20 दबगर टोली मुहल्ला से अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। चंद्रदेव प्रसाद के घर में रविवार की रात में चोरी की घटना हुई तथा गृहस्वामी को सोमवार को घटना की जानकारी मिली। गृहस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ मजदूरी का काम करने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहते हैं। उनका 16 वर्षीय पुत्र घर पर ही रहकर पढ़ाई करता है जो मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रविवार को औरंगाबाद चला गया और रविवार की रात में ही चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गृहस्वामी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि चोरों ने गोदरेज में रखा हुआ 35 हजार नगद और लाखों रुपए के सोना व चांदी के जेवरात चुरा लिया गया है। कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम ...