समस्तीपुर, जुलाई 30 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के मंदा में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। चोरों ने एक बंद घर से नगद, जेवरात व अन्य सामग्री की चोरी कर ली। घटना को लेकर गृहस्वामी विशेश्वर सिंह ने स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया है। घटना के संबंध में बताया है कि सोमवार को पूरे परिवार घर पर नहीं थे। तभी अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजा, घर का दरवाजा, गोदरेज, बक्सा का ताला तोड़कर 82 हजार रुपया नगद, बर्तन व साढ़े चार लाख रुपया का जेवर व अन्य सामग्री चोरी कर ली। पड़ोसी की नजर जब ताला पर पड़ी तो वह टूटा था। उन्होंने मेरे पुत्र को फोन पर घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...