औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड, अंकोढ़ा रोड स्थित शिव मंदिर के नजदीक सरयू सिंह के मकान से अज्ञात चोरों ने नगद राशि के साथ लगभग 14 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। गृहस्वामी के अनुसार उनका पुत्र आर्मी में कार्यरत है और राजस्थान में तैनात है। प्राथमिकी में बताया गया है कि रात को खाना खाकर उन्होंने गेट में ताला लगाकर सोया था। सुबह करीब चार बजे जागने पर देखा कि गेट सहित कमरे और अलमीरा का ताला टूटा हुआ है। अलमीरा में रखा कीमती गहना, लगभग 40 हजार रुपये तथा खेत से संबंधित कागजात और गहना के पेपर चोर ले गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...