चंदौली, अगस्त 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की शाम जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान 11 किलो चांदी की पायल और 35 हजार नगद बरामद किया। बरामद चांदी की पायल 6.44 लाख की बताई जा रही है। बिहार गया था रहे आरोपी के पास कागजात नहीं होने पर जीआरपी आयकर विभाग को सौंपा। आयकर विभाग मामले की छानबीन करने में जुटी। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की शाम जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर मय फोर्स चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर दिखा। संदेह के आधार पर जवानों ने रोककर तलाशी ली। तलाशी में काफी मात्रा में चांदी की पायल और नगदी बरामद हुआ। थाने लाकर छानबीन करने पर 5-5 सौ की 35 हजार करेंसी और 11 किलो चांदी की पायल बरामद हुई। बरामद चांदी की कीमत 6.44 लाख बताई ...