सहरसा, नवम्बर 22 -- कहरा। सहरसा - बरियाही मुख्य मार्ग में सदर थाना क्षेत्र के बेलहा मोड़ के समीप गुरुवार के देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार से नगद सहित मोबाईल छीन फरार हो गया। पीड़ित चैनपुर निवासी राहुल मिश्र के अनुसार गुरुवार के देर शाम करीब 9 बजे वह बाइक से सहरसा से गांव आ रहा था। तभी बेलहा मोड़ से पश्चिम पुलिया के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी हथियार का भय दिखा 5500 सौ रुपए नगद सहित मोबाईल छीन कर फरार हो गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस मार्ग में विशेष गस्ती करवाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...