आदित्यपुर, दिसम्बर 23 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास एक विदेशी शराब दुकान में रविवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर नगदी समेत करीब एक लाख रुपया शराब की चोरी कर ली। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह रात्रि करीब 10 बजे दुकान बंद कर दिया गया था। सोमवार की सुबह मकान मालिक अपने बच्चे को जब स्कूल छोड़ने के लिए निकला तो उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने दुकान मालिक और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल जाकर मामले की छानबीन की। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि इस संबंध में देर शाम तक की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन क...