गोंडा, जून 28 -- छपिया, संवाददाता। घर में पीछे दीवार फांद कर घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने एक घर में लाखों का सामान और नगदी ले कर चम्पत हो गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पारसनाथ शुक्ला निवासी मसकनवा गांव जिनका गांव के निकट सोहिला चौराहा पर किराने की दुकान और मकान है। परिवार वहीं रहता है। घर के लोग बरामदे में सो रहे थे। उनकी बहू रीता शुक्ला अपने दो बेटे बेटी के साथ कमरे में सो रहीं थी। रात करीब दो बजे अज्ञात चोर घर के पीछे से दीवार फांद कर घर में घुस कर लैपटॉप, आलमारी में रखा पचास हजार नगदी, बहु और पत्नी के जेवरात जिसकी कीमत करीब तीन लाख रूपये है और लैपटॉप चुरा ले गए। रीता शुक्ला सुबह जब सोकर उठीं तो उन्होंने घटना की सूचना परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे मसकनवा चौकी प्रभारी तेज नारायन गुप्ता ने घटना...