पीलीभीत, जून 8 -- पूरनपुर। नशे की लत लगने के बाद एक किशोर अपने ही घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर की रहने वाली पूजा देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 10 फरवरी को उसका पुत्र घर से गायब हो गया था। दो महीने के बाद महिला का पुत्र सिधौली जनपद शाहजहांपुर से मिला था। आरोप है कि उसके पुत्र को पुष्पेन्द्र ने नशीले पदार्थ खिलाकर नशेड़ी बना दिया था। आरोप है कि चार जून दोपहर लगभग चार बजे वह राशन लेने गई हुई थी। इसी दौरान पुत्र घर में रखे 25 हजार रुपए, नौ तोले सोने के आभूषण और मोबाइल लेकर फरार हो गया। महिला ने पुष्पेन्द्र पर बेटे को बिगाड़ने का आरोप भी लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हि...