पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि 5 दिसंबर को उसकी पुत्री को सचिन पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम पिपरिया अगरू थाना न्यूरिया बहला-फुसलाकर ले गया है। उसकी पुत्री घर से अपने अभिलेख और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई है। आरोपी सचिन रुद्रपुर में रहकर काम करता है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...