पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी के मोहल्ला निवासी महिला ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। कहा कि 22 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाला रजत वर्मा व उसकी मां सीमा, बहन निहारिका योजना बनाकर उसकी छोटी बहन को ले गया। उसकी बहन अपने साथ 40 हजार रुपये की नकदी और जेवरात ले गई। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...