रांची, दिसम्बर 23 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रेशम किसान दिवस, एक दिन किसान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्र परियोजना केंद्र, बेड़ो के लगभग 50 किसान और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों के साथ तसर रेशमकीट पालन से जुड़ी नवीनतम तकनीकें साझा कीं। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ हरेन्द्र यादव, डॉ हनमंत गडद एवं आशु कुमार ने तसर कीटपालन की उन्नत विधियां, धागाकरण, समर्थ प्रशिक्षण सह खेती और उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर किसानों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान तसर कीटपालन में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले किसानों को सम्मानित किया गया। इनमें मन...