रांची, जुलाई 20 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाने में नए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने पदभार संभाला। पूर्व थाना प्रभारी अभिषेक राय ने उन्हें पदभार सौंपा। पूर्व थाना प्रभारी अभिषेक राय का तबादला खेलगांव थाना में किया गया है। वहीं नगड़ी थाना अंतर्गत दलादली ओपी में भी शनिवार को ओपी प्रभारी के रूप में सुजित उरांव ने पदभार संभाला। पूर्व ओपी प्रभारी विकास सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा। इधर, नगड़ी चेकपोस्ट व्यवसायी संघ के सदस्यों ने शनिवार को दोपहर में नगड़ी थाना के नए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का स्वागत गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर किया। मौके पर व्यापार संघ से दिनेश महतो, कमलेश केसरी, पप्पू कुमार कश्यप, धनंजय कुमार, ईश्वर महतो, लाला चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...