नई दिल्ली, अगस्त 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नक्सलरोधी अभियान में लगातार तेजी के बावजूद तय समय सीमा के भीतर सभी प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह नक्सलमुक्त करना बड़ी चुनौती है। हालांकि, अभियान में जुटे अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से अभियान चल रहा है, उसे देखते हुए यह मुमकिन है। लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही संकेत दे दिए कि नक्सल समस्या के दिन अब ज्यादा नहीं हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है और कुछ जिलों में मौजूद चुनिंदा बड़े नक्सलियों को समाप्त करते ही यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा। जमीनी स्तर पर नक्सली कैडर को जोड़ने की उनकी क्षमता समाप्त हो चुकी है। नक्सलियों की सप्लाई चेन भी तोड़ दी गई है, नई भर्तियां नहीं हो रही हैं और नक्सली प्रशिक्षण केंद्रों की जगह सुरक्षा बलों के कैंप खुल गए हैं। हिडम...