लखीसराय, मई 27 -- चानन, निज संवाददाता। चानन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर कछुआ निवासी कमली कोड़ा के पुत्र कोर्ट का वारंटी नक्सली राजन कोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि राजन कोड़ा पर चानन थाना में थाना कांड संख्या 13/22 के तहत मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि नक्सली राजन कोड़ा पर ग्रामीण चिकित्सक महुलिया निवासी रामजी यादव के पुत्र कुमकुम यादव को अगवा करने का मामला दर्ज है। ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र का अपहरण 26 जनवरी 2022 को घर से किया गया था। उस वक्त उसके पिता राम जी यादव को भी नक्सलियों द्वारा कुछ दूर तक साथ ले जाया गया था, बाद में उसे मुक्त कर दिया गया था। राजन कोड़ा अपहरण में लाइनर की भूमिका निभा रहा था। इसके अलावा नक्सलियों को सामग्री पहुंचाने के साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान त...