नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर स्थित कुर्रगुट्टालू पहाड़ी (केजीएच) पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है। यहां सैकड़ों अन्य हथियारों के साथ पहली बार दो मेगा स्नाइपर बरामद किए गए। इसे नक्सलियों ने खुद बनाया है। सुरक्षा बल इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि नक्सलियों ने ऐसे हथियार किसकी मदद से बनाए हैं। उनकी पूरी सप्लाई चेन तक पहुंचकर उसे ध्वस्त करने की रणनीति पर काम हो रहा है। सीआरपीएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), इंसास, एसएलआर, एयर गन जैसे हथियार भी बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि पूरे अभियान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार निगरानी करते रहे। सुरक्षा बल के आला अधिकारियों और राज्य सरकार द्वारा पल-पल ...