लातेहार, जनवरी 31 -- छिपादोहर,प्रतिनिधि। छिपादोहर पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर जेजेएमपी नक्सली रामदेव लोहरा उर्फ साधु,उर्फ काका के घर कुर्की जब्ती की कारवाई की हैं। इस संबंध में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि लातेहार थाना क्षेत्र के बिंगड़ा निवासी रामदेव लोहरा उर्फ साधु,उर्फ काका पिता चमन लोहरा पर छिपादोहर थाना में कांड संख्या 08/22 दर्ज था। उक्त नक्सली फरार चल रहा था जिसपर न्यायालय ने नक्सली के घर की कुर्की जब्ती करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर नक्सली के घर कुर्की जब्ती की। इस अभियान में छिपादोहर थाना के पुअनि विकाशेंदु त्रिपाठी सहित लातेहार पुलिस शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...