औरंगाबाद, मई 27 -- गोह, संवाददाता। गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के चपरा गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण गया पासवान से लेवी की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा गांव के पोखरे की नीलामी में उन्हें मछली पकड़ने की जिम्मेदारी मिली थी। दो दिन पहले नक्सली उन्हें डरा-धमकाकर गांव से कुछ दूरी पर ले गए और लेवी से संबंधित एक पर्चा थमाकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि करीब 30 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...