लातेहार, मई 29 -- लातेहार, संवाददाता। पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सफलता मिली है। एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के आधे गांव के तुतापानी के जंगली इलाको में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और केन बम बरामद किए हैं। जंगल में छुपा कर रखे 8 केन आईईडी बम बरामद किए गए। प्रत्येक बम में आधा किलो का था। सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम ने इन्हें डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 7.62 एसएलआर राइफल एक, 9 एमएम के कार्बाइन एक, 150 जिंदा कारतूस, 40 अदद 5.56 एमएम कारतूस और 79 अदद 9 एमएम कारतूस बरामद किए। इसके अलावा राइफल और कार्बाइन के मैगजीन, एक मोटोरोला वायरलेस सेट समेत अन्य सामान भी जब्त किया गया। सर्च अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशी कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणि के नेतृत्व में आईआरबी, एसए...