लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजस्व परिषद शहरों में जमीनों के नक्शे तैयार करने के लिए जनवरी या फरवरी से ड्रोन सर्वे का काम शुरू कराएगा। इसके बाद शहरों में स्थित हर प्रकार की जमीनों की सटीक जानकारी मिलेगी। डिजिटल इंडिया भूमि रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत कराए जाने वाले इस सर्वेक्षण के जरिए केंद्र सरकार डिजिटल राजस्व रिकार्ड तैयार करा रही है। पहले चरण में चित्रकूट धाम, झांसी, गोरखपुर, टांडा, नवाबगंज, हरदोई, चुनार और पूरनपुर में सर्वे कराया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद सभी शहरों का नक्शा तैयार किया जाएगा। इससे मालिकाना अधिकार के विवाद समाप्त होंगे और जमीन की खरीद व बिक्री में धोखाधड़ी पर रोक लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...