शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- तिलहर,संवाददाता। भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका के नक्शा कार्यक्रम का एडीएम संजय पांडे ने शुभारंभ किया। पूरे प्रदेश में चयनित 10 नगर पालिकाओं में तिलहर का नाम शामिल करने पर उन्होंने सभी को बधाई दी। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में एडीएम संजय पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से पूरी नगर पालिका क्षेत्र का सर्वे कर सीमांकन किया जाएगा।एसडीएम जीत सिंह ने कहा कि इस परियोजना के तहत शहरी क्षेत्र में नवीनतम डिजिटल भू-अभिलेख तैयार किए जाएंगे, जिससे राजस्व विभाग में पारदर्शिता एवं सुमगता आएगी। अध्यक्ष हाजरा बेगम ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद प्रत्येक नागरिक को अपनी संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। ईओ कल्पना शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत ड्रोन के द्वारा ...