सहारनपुर, अप्रैल 20 -- नकुड़। संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें दर्ज हुई। जबकि किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका। इस दौरान सीडीओ ने लंबित शिकायतों में जांच कर गुणवत्तापूर्वक आख्या देकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गांव रणदेवा निवासी विधवा राधा पत्नी विपुल ने प्रार्थना पत्र देकर पीएम आवास के लिए प्लाट आवंटित करने की मांग की। महिला एक बेटी व दिव्यांग बेटे के साथ किराए के मकान में रहती है। राधा ने बताया कि उसका नाम पीएम आवास सूची में पंजिकृत हो गया है औऱ निर्माण के लिए धनराशि भी खाते में आ गयी है। लेकिन आवास निर्माण के लिए महिला के पास जगह नही है। सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने ग्राम प्रधान को गांव में महिला के नाम ...