मधुबनी, अक्टूबर 14 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही थाना के लौकही पुरानी बाजार निवासी गिरधर कुमार की पत्नी पूजा गुप्ता, 35 वर्ष पर नकाब पहने एक बदमाश ने दो बार हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी के परिजन शन्नी कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी भाभी पूजा गुप्ता जो अपने आवासीय परिसर में एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। संध्या के समय बुरका पहने एक बदमाश उसके पार्लर में घुस गया। वह जब तक कुछ समझती नकावपोश ने उसके माथे पर किसी वजनी वस्तु से हमला कर दिया। वह चीखतीं हुई वहीं गिर गईं। बदमाश मौके का फायदा उठाकर उसके पहने हुए आभूषण छीनकर भाग गया। कुछ देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो उसे बेहोश देख इलाज के लिए अस्पताल ले गया। फिर रविवार की संध्या भी बदमाश उसपर हमला किया और उसकी कलाई से सोने का बाला छीनने का प्रयास किया। लेकिन शोर के बाद परिजन पहुंच गये और बदमाश भागने म...