देवरिया, सितम्बर 17 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। नकब काट कर चोरों ने एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा टोला मठ वार्ड निवासी बिजेन्द्र शाह गांधी मोड़ पर एक किराना की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की देर रात वह अपना दुकान बंद कर घर भोजन करने आये और भोजन कर जब पुनः अपने दुकान पर गए तो देखे दुकान का नकाब काटकर चोर काउंटर में रखे 40 हजार रुपया और सरसों का तेल,रिफाइन,पान मसाला सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपये आंकी जा रही है। दुकान में चोरी होने की जानकारी दुकानदार ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी ली। मौके से पुलिस को एक बाइक बरामद हुई जिसकी पुलिस ने जांच की तो वह चोरी की निकली। इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थाना...