हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटा गया। विरोध करने पर परिजनों को भी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो वायरल सोमवार को वायरल हुआ। शिवालिक नगर के क्यू-कलस्टर 262 में सुमित पांडे इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। सुमित के मुताबिक, रविवार दोपहर अचानक चार से पांच बाइकों पर सवार करीब 12 नकाबपोश युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...