मऊ, जून 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के शेखहमदपुर चट्टी से घर जा रहे दवा कारोबारी को नकाबपोश बदमाशों ने मारपीटकर घायल कर दिया। लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए। लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने घटना के दूसरे दिन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शेखहमदपुर गांव निवासी जयराम शेखहमदपुर चट्टी पर दवा की दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करता है। शुक्रवार रात्रि अपनी दवाखाना की दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में नकाबपोश तीन से चार लोगों ने गाड़ी को रोककर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...