सीतापुर, मई 12 -- पैंतेपुर, संवाददाता। बेनीराम इंटर कालेज के क्लर्क से नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने असलहा दिखाकर दो सोने की अंगूठी लूट ली। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। मुबारकपुर कलां नीरज कांत पुत्र रमेश चंद्र की 10 मई को बाराबंकी के गुड़ौली से शादी हुई थी। सोमवार को परिवारीजन गौना लेने जा रहे थे, इसबीच कुछ सामान घर पर छूट गया। भगौली शारदा नहर पुल के पास रुककर परिजनों ने नीरज कांत के मोबाइल नंबर पर फोन कर छूटा सामान दे जाने की बात कही। नीरजकांत सामान देकर वापस आ रहा था तभी गेंदपुरवा-बाकरपुर के बीच शारदा सहायक नहर के किनारे वह खड़ा होकर मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। इसबीच पीछे से बिना नंबर स्प्लेंडर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश आ गए और असलहा दिखाकर हाथ में पहनी दो अंगूठी, मोबाइल व बाइक की...