लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- मैलानी कस्बे के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया। गर्मी के कारण परिवार आंगन में सो रहा था। इसी दौरान चोर कमरे के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, कीमती सामान और करीब सात हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। रात करीब 3 बजे आहट होने पर परिजन जागे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। चोरी की घटना से मोहल्ले में दहशत है। लोगों ने कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...