फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल, संवाददाता। होडल थाना इलाका में नकाबपोशों ने कट्टा के बट से एक व्यक्ति के सिर में चोट मारकर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बेढ़ा पट्टी निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पेशे से किसान है। गत 9 जून को वह दुकान पर गया हुआ था। कुछ देर बाद वहां रोहताश भी आ गया और वो दोनों दुकान के बेसमेंट में बैठ गए। तभी वहां चार पांच युवक आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उन्होंने आते ही उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक युवक के मुंह से कपड़ा हट गया, जिसे उसने पहचान लिया। उसका नाम पृथी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...