सीतापुर, जून 10 -- तंबौर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक के समोलिया गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नकहा और कोडरी टीमों के बीच खेला गया।16 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरी की टीम 13.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में नकहा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12.2 ओवर में ही आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में सोंसरी, लालपुर, कुसेपा, नकहा और कोडरी टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में नकहा टीम की जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...