अमरोहा, फरवरी 13 -- जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम रहेंगे। जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। परीक्षा के मद्देनजर जिले को चार जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। परीक्षा के दौरान जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी राजपत्रित अधिकारियों को ही सौंपी गई है। इसके अलावा पांच सचल दल भी निगरानी करेंगे। एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। जिले में 51049 परीक्षार्थी 71 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। तीन हजार से अधिक शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिले के सभी केंद्रों पर सादी उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। प्रश्...