प्रयागराज, जुलाई 26 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने बैठक के बाद एक बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि नकल माफिया सावधान हो जाएं। उत्तर प्रदेश में बहुत कड़ी कानून व्यवस्था है। अगर किसी ने नकल के बारे में सोचा भी तो उसका परिवार भी भुगतेगा। सुरक्षा व परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जिले के प्रत्येक केंद्र को सेक्टर माना गया है, जहां पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा आयोग प्रत्येक केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करेगा। इसके साथ ही अफसर भी नजर रखेंगे। सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। महिला परीक्षार्थियों ...