देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। विधि के पंचम समेस्टर की परीक्षा में नकल करते हुए कक्ष निरीक्षक ने सोमवार को एक छात्रा को पकड़ लिया गया। वे अपने सामने हस्तलिखित चिट रखकर नकल कर रही थी। उसके पकड़े जाने के बाद केन्द्राध्यक्ष ने उसे परीक्षा से रस्टीकेट कर दिया। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एलएलबी के पांचवें समेस्टर में प्रोफेशनल एथिक्स एण्ड प्रोफेशनल अकाउंटिंग सिस्टम की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा सुबह की पॉली में 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में 135 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं एक ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या एक में एक छात्रा अपने सामने हस्तलिखित चिट रखकर नकल कर रही थी। महिला कक्ष निरीक्षक के चेक करने के दौरान वे पकड़ी गई। उसे चेक करने प...