नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पश्चिमी जिले की साइबर पुलिस ने हवाई टिकट बुकिंग के नाम पर तीन लाख की धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला से कनाडा से दिल्ली और मुंबई की 17 यात्राओं के लिए टिकट बुक कराने के बहाने ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुल्तानपुर डबास निवासी निखिल राठौर के रूप में हुई है। निखिल अपने जीजा कैलाश राठौर के साथ मिलकर ग्राहकों को हवाई टिकट बुकिंग का झांसा देकर उनसे रुपये ठगता था। अब पुलिस उसके जीजा की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के मुताबिक, शिकायतकर्ता राशि सूरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह व्हाट्सऐप के माध्यम से आरोपी के संपर्क में आईं थीं। उसने कनाडा से दिल्ली और मुंबई के लिए 17 यात्राओं के टिकटों के लिए तीन लाख रुपये का भुगतान किया था। आरोपियों ने पहले ...