गंगापार, जनवरी 27 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। नकली सोना को असली बताकर बिक्री करने वाले तीन ठगों को मेजा पुलिस ने बसहरा पहाड़ी से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए आरोपी मांडा थाना के बघौरा गांव के निवासी हैं। गुजरात के सूरत में रहने वाले त्रिपुरारी तिवारी पुत्र आनंदी तिवारी अपार्टमेंट लक्ष्मीमेश्वर नगर अबोली निवासी ने कुछ दिन पहले पुलिस को तहरीर देते हुए बता रखा था कि मांडा थाना के बघौरा निवासी 28 वर्षीय शैलेश कुमार पुत्र तौलन प्रसाद, 29 वर्षीय अनीश कुमार पुत्र स्व. जयराम, 32 वर्षीय विनोद कुमार उर्फ बबलू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने नकली सोना को असली बताकर आठ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पहचान छिपाने के लिए तीनों फर्जी आधार कार्ड दूसरे के नाम पर बनवाकर नकली सोना का कारोबार कर रहे थे। त्रिपुरारी तिवारी ने तहरीर में बता रखा है कि उनसे सोने का चूहा देने क...