गिरडीह, जुलाई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लालच बुरी बला है। इसका दुष्परिणाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। जमुआ थाना क्षेत्र के पूरगोडीह निवासी वीरू कुमार यादव के साथ ठगी हुई है। वीरू को नकली सोना देकर 5 लाख 44 हजार रूपये की ठगी की गई है। हालांकि एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मामला संज्ञान में आने के बाद कड़ी मशक्कत कर ठगी करनेवाले इस गिरोह का पता कर लिया है। पुलिस तफ्तीश में अब तक जो पता चला है उसके अनुसार ठगी करने वाला यह आपराधिक गिरोह ओडिशा का है और गिरोह में आठ पुरूष व चार महिला समेत दो बच्चे हैं। यह गिरोह वीरू से ठगी के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमबगान से काफी दूर तक पैदल आए और उसके बाद ऑटो पर बैठकर बस पड़ाव पहुंचे और फिर बस पर सवार होकर फरार हो गये। कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज ...