कौशाम्बी, मई 25 -- कोखराज थाना पुलिस ने नकली सोना थमाकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करके रुपया के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया है। इस गिरोह में तीन महिला समेत छह लोग शामिल थे। आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है। मंझनपुर कोतवाली के मलकिया निवासी श्रीनाथ मौर्य पुत्र रामनिहोर मौर्य को उड़ीसा से आए घुमंतू परिवार के लोगों ने पांच दिन पहले अपना शिकार बनाया था। इस परिवार के एक युवक ने श्रीनाथ मौर्य से संपर्क किया और सोने का एक टुकड़ा दिखाते हुए जांच करने के लिए कहा। श्रीनाथ ने सोने को शुद्ध बताया। इसके बाद श्रीनाथ को युवक ने अपने डेरा बुलाया और सोना दिखाया। बताया कि वह इसको बेचना चाहता है। 15 लाख रुपये में सौदा हुआ था। कोखराज के अल्लीपुर गांव के मोड़ पर श्रीनाथ से युवक...