फतेहपुर, मई 24 -- खागा। ट्रक से रात के अंधेरे में दुकानों में उतार रहे मिलावटी/नकली सीमेंट को लेकर एक ब्रांडेड कंपनी के लीगल विभाग की टीम ने कॉपी राइट के तहत ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में सीमेंट कारोबारी समेत कई लोगों के नाम प्रकाश में आने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि नगर क्षेत्र के खुदरा दुकानों में मिलावटी सीमेंट की खेप उतरने के दौरान ट्रक समेत पकड़े जाने के बाद मिलावटी सीमेंट का काला कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को अल्ट्राटेक कंपनी लखनऊ की लीगल विभाग के अधिकारी नीरज मिश्रा टीम के साथ खागा पहुंचे। ट्रक मालिक ने नौबस्ता खागा के एक डीलर की सीमेंट होने का बिल दिखाया लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने उसे मामने से इनकार कर दिया। उन्होंने ट्रक में बरामद...