लखनऊ, जून 7 -- बीकेटी में नकली सीमेंट फैक्टरी पकड़े जाने के बाद शनिवार को मड़ियांव पुलिस ने सीमेंट व्यापारी को गिरफ्तार किया। आरोपित व्यापारी अल्ट्राटेक कम्पनी की नकली सीमेंट बेच रहा था। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पांच जून को बीकेटी पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिल कर नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि बालाजी एन्क्लेव स्थित मन्नत ट्रेडर्स में नकली सीमेंट बिक रही है। शनिवार को कम्पनी के लीगल मैनेजर नीरज मिश्रा के साथ पुलिस ने दुकान पर छापा मार कर बीकेटी निवासी ठाकुर प्रसाद उर्फ अजय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बीकेटी में पकड़ी गई फैक्टरी से ही वह भी मिलावटी सीमेंट खरीद रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि 74 बोरी नकली सीमेंट और 47 बोरी नॉट फॉर सेल सीमेंट बरामद हुई है।

हिंदी हिन...